यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का ऐलान होते ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश के जिन शहरों पर सबकी नजरें गई हैं, उनमें से एक वाराणसी है. काशी के अपने सफर में यूपी सिटी न्यूज ने बनारस के घाट पर नाव चलाने वाले से बात की . आइए जानते हैं कि नाव चलाने वाले एक शख्स से बातचीत में हमने क्या जाना? इस शख्स ने हमें वाराणसी की सच्चाई को बताया और ये भी बताया कि काशी कितनी बदली है....