प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) उर्फ जितेंद्र त्यागी (Jitendra Tyagi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि उनके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट (High court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है. ये जनहित याचिका जितेंद्र त्यागी के उनके द्वारा दिए गए तमाम विवादित बयानों और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब पर लिखी गई विवादित पुस्तक को लेकर दायर की गई है. जनहित याचिका में जितेंद्र त्यागी की नागरिकता समाप्त करने और विवादित बयानों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं इसी तरह की एक अन्य जनहित याचिका को लेकर हाईकोर्ट राज्य सरकार से जवाब तलब किया था.