प्रयागराज. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. सोमवार को वह प्रयागराज के माघ मेले में आयोजित चिंतन शिविर में पहुंचे थे. राकेश टिकैत ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पिछले पांच सालों के भीतर लोग डर और दहशत के साए में रहे हैं. लाठी और डंडे के दम पर सरकार चलाई गई है. रिश्वतखोरी बढ़ी है. चालान बढ़े हैं. साथ ही लोगों के साथ ज्यादती भी हुई है.