यूपी सरकार द्वारा छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने के फैसले के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भी लगभग दस महीने बाद कल से परिषदीय स्कूल खुल जाएंगें। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा और बेसिक शिक्षा परिषद ने कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ सभी परिषदीय स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं। बीएसए प्रयागराज संजय कुशवाहा के मुताबिक सुबह नौ बजे से छठवीं से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश सभी संबंधित बीईओ को दिया जा चुका है, इसके लिए स्कूलों में तैयारियां भी पूरी की जा चुकीं हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ स्कूलों को खोला जाए। जहां बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन अनिवार्य रुप से करना होगा।