रामपुर. जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. होमगार्डों के दरोगा ने शराब के प्याले में खाकी की इज्जत को डुबो दिया. थाना मिलक चौराहे पर होमगार्डों का दरोगा नशे में धुत गिरता—उठता नजर आया. दरोगा नशे में इतना धुत था कि वह ढंग से बोल भी नहीं पा रहा था. कई बार कोशिश करने के बाद वह उठता और फिर जमीन पर गिर जाता. लोगों ने पूछताछ की तो अजीब—अजीब जवाब देता नजर आया. दरोगा की हरकतों को देखकर हर कोई हंसता नजर आया. दरोगा का नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.