अमरोहा. यूपी अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड (Bamankhedi murder case) की गुनाहगार शबनम (Shabnam) के डेथ वारंट पर कभी भी हस्ताक्षर हो सकता है और हत्यारन शबनम को फांसी पर लटकाया जा सकता है. लेकिन, फांसी की संभावनाओं के दरमियान शबनम के बेटे ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपनी मां की फांसी की सजा को माफ करने की इल्तज़ा की है. उसने न सिर्फ राष्ट्रपति से अपने मां के गुनाहों को माफ करने की गुहार लगा रहा है, बल्कि उसकी पलकें उन लम्हों को याद कर नम हो जाती हैं. जब वह अपनी मां से मिलने के लिए रामपुर जेल जाता था. शबनम का बेटा बताता है कि उनकी मां उसको बेहद प्यार करती हैं. वह उसको गले लगाती हैं औऱ गले लगाकर आँचल में छिपा लेती है और पैसे भी देती है. शबनम के बेटे ने देश के पीएम और राष्ट्रपति से अपनी मां के गुनाहों की सजा को माफ करने की अपील की है ताकि उसके सिर से मां का साया न उठ पाए.