मेरठ के भैसाली बस अड्डे के सामने संचालित होटलों पर एएसपी कैंट सूरज राय ने छापा मारा। एएसपी कैंट यहां सादा कपड़ों में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। वहीं छापे की भनक लगते ही आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। एएसपी सूरज राय सादा वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर रोडवेज बस अड्डे के सामने होटलों लाभ महल, शेर ए पंजाब और खालसा होटल पर पहुंचे। ग्राहक बनकर वह यहां बैठ गए और बेहद साधारण अंदाज में बियर का आर्डर कर दिया। कुछ ही देर में बीयर उनके सामने थी।