इस प्रकरण को लेकर यूपी सिटी न्यूज़ ने दीपक चौधरी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मामला पुराना है और छेड़छाड़ की धाराओं को पुलिस ने जांच करने के बाद हटा दिया है। दहेज एक्ट के तहत उन पर जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, कोर्ट में उस पर सुनवाई जारी है। दीपक चौधरी के अनुसार यह पूरा मामला फर्जी है, तो वहीं उनकी पुत्रवधू है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगाई है।