पुलिस एक ऐसा नाम है जिसको सुनकर अपराधियों के नींद उड़ जाती है और सीधे साधे आम लोग पुलिस की चौकसी से निश्चिंत हो भयमुक्त हो जाते हैं. लेकिन समाज मे कुछ ऐसे लोग भी हैं. जिनको पुलिस के होने से भी दिक्कत है और न होने से भी ये ऐसे लोग हैं. जो जब चोरी या कत्ल जैसी कोई घटना हो जाती है। तब पुलिस पर सवाल उठाते है. कि इतनी बड़ी घटना हो गई पुलिस कहाँ थी पुलिस सो रही है और जब पुलिस रात रात भर जाग कर अपनी ड्यूटी करते हुए मोहल्लों में गश्त करती है। सायरन बजाती है तो कहते हैं कि पुलिस बार बार आकर सायरन बजाकर हमे परेशान करती है.