लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वैरीएंट ओमिक्रोन (Omicron) अब चिंता बनता जा रहा है. आज ही मथुरा में 11 मरीजा पॉजिटिव मिले हैं. वृंदावन में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब दो दर्जन लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. बताया जा रह है कि उड़ीसा से आई महिला भिक्षु प्रेम मंदिर पर पॉजिटिव निकली है. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके चलते सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ दिशा—निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. अब प्रदेश भर में सभी जगहों पर मास्क अनिवार्य कराने का निर्देश सीएम ने दिया है. वहीं दूसरे देश और विभिन्न प्रदेश से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य तौर पर कराने के निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि बिना जांच के किसी को भी न आने देने और प्रदेश के सभी बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया गया है.