औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया वार्ड नं 2 में राजापुर नहर के पास एक दुर्लभ प्रजाति का बड़े आकार का सारस मिला बता दें कि ये सारस आज दोपहर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जमीन पर गिर गया था और बुरी तरह से घायल हो गया इसकी सूचना समाजसेवी दयाशंकर गौतम को हुई तो कई लोग मौके पर पहुचे और सारस को गम्भीर अवस्था मे देखने के बाद औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक को और साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर के अवगत कराया सूचना मिलने पर औराई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सारस को वन विभाग को हवाले करने के दिशा निर्देश दिए, इस मौके पर नीरज सिन्हा, बदरे आलम, मनोज कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।