खबर जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा क्षेत्र से है जहां प्रहलाद गांव के पास खेत मे काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमला के समय पास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और तेंदुए को लोगों ने पास के लाही के खेत मे खदेड़ दिया है। मौके पर वन व पुलिस विभाग की टीम अपने दलबल के साथ पहुंच गई है। घायल युवक तिलक राम पुत्र चेतराम वर्मा उम्र 32 वर्ष अपने खेत में पशुओं के लिये चारा लेने गया था कि अचानक खेत मे छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार बाजपेयी ने बताया कि शावक की पदचिन्हों के अनुसार उसकी उम्र लगभग दो वर्ष के आसपास होगी जिससे आसपास में शावक की माँ के होने से इनकार नही किया जा सकता है। मौके पर थानाध्यक्ष रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह वन दरोगा हैदर अली, विनय राणा फारिसगार्ड हरिओम गौतम टीम के साथ मौजूद रहे