दिल्ली के भजनपुरा की रहने वाली महिला की कुछ माह पूर्व अपने देवर को कॉल कर रही थी तभी उसके फोन से एक रॉंग नंबर लग गया जिसके बाद से महिला की इटावा निवासी एक रिटायर्ड फौजी से फोन पर बातचीत होने लगी,इस दौरान महिला ने जब अपने पति की शराब की लत के बारे में फौजी से समस्या साझा की तो फौजी ने महिला के पति की शराब की लत छुड़वाने का भरोसा देकर उससे इटावा आकर मंदिर में परिक्रमा करने की झूठी आस्था में फसाकर उसको इटावा बुला लिया,जिसके बाद बढ़पुरा थाना क्षेत्र में फौजी ने कार में महिला के साथ दुष्कर्म किया,महिला की नजर जैसे ही चौराहे पर मौजूद पुलिस की तरफ गयी तो महिला कर से निकलकर भागते हुए पुलिस के पास पहुंची और उसने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई, जिसके बाद थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके महिला को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भिजवाया.