गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौकायान पर 20 मार्च को दो गुटों में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद रामगढ़ताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई. 20 मार्च को सायं 18.35 बजे नौकायन के पास दो पक्षों में वाहन टकराने की बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य लाठी डंडा, सरिया और हाकी से आपस में मारपीट किया गया. थाना रामगढताल पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 427, 504, 506 और 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है.