फिरोजाबाद. सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें अकसर बढ़ जाती हैं. एक तरह मानें तो इस मौसम में चोरों की चांदी हो जाती है. चोरी की घटना का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर एक घर से चोरी की गई सीढ़ी को चुराकर दूसरे के घर में चोरी करने के उद्देश्य से चढ़ते हैं. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों को देख मकान मालिक शोर मचा देता है और चोर उस सीढ़ी को छोड़ जान बचाकर भाग निकलते हैं.