फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के मोहल्ला कबूतर वाली मंडी के निकट हाजीपुरा चैराहा के पास शुक्रवार की अलसुबह भीषण आग लग गई. आग में सात खोखे जल गए. दो सौ से अधिक मुर्गियां जल ल गईं. सूचना पर पहुंचीं चार फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है. हालांकि अभी कारण स्पष्ट नहीं है. इसलिए जांच की जा रही है.