कोकोकोला कम्पनी के गेट पर मुआवजे की माँग करने वाले परिजनों और मजदूरों को मिली गाली की सौगात. कोकोकोला कम्पनी में कार्यरत ड्राइवर कम्पनी का माल लेकर गया था लखनऊ. लखनऊ में हुए एक्सीडेंट में ड्राइवर की हुई मौत पर आक्रोशित परिजन और मजदूर मुवावजे की कर रहे थे माँग कारखाना प्रबंधकों द्वारा बात अनसुनी किये जाने के बाद मिल गेट पर ही दे रहे थे परिजन / मजदूर धरना. नगर कोतवाली पुलिस ने लोगों को गालियाँ देकर खदेड़ा , नगर कोतवाल ने दी भद्दी - भद्दी गालियाँ. नगर कोतवाली के सफेदाबाद इलाके में लखनऊ - अयोध्या मार्ग पर स्थित कोकोकोला कम्पनी का मामला.