अमेठी जनपद में जहां एक तरफ ताबड़तोड़ हत्याओं से जनता दहशत में है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में लगातार 4 हत्याओं से जिला दहल गया है. जिसमें 24, 26, 28 और 31 जनवरी को विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्याएं हुई जिनका खुलासा अभी तक पुलिस के द्वारा नहीं किया जा सका है. वहीं पर 28 जनवरी को संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे भुलई कनू के रहने वाले पूर्व प्रधान स्वर्गीय अवध नरेश सिंह के पुत्र बृजेश कुमार सिंह कि अज्ञात हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी लास सुबह नहर की पटरी पर दिखाई पड़ी. जिसमें परिजनों ने शिवा विक्रम उर्फ शिवा, इंद्र प्रकाश सिंह उर्फ लल्लू, चंद्रप्रकाश सिंह और ज्ञान सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आनन-फानन में सभी 4 आरोपियों के खिलाफ 302 और 506 की धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत अवश्य कर दिया. लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं सुनिश्चित की जा सकी है.