वैसे तो आगरा बहुत से कारणों से मशहूर है लेकिन आज कल आगरा एक बॉलीवुड फिल्म के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। फ़िल्म का नाम है 83 जो 1983 क्रिकेट वर्ल्डकप को दर्शाती है। और इस फ़िल्म के लिए ख़ास जूते डिज़ाइन किये गए थे जो कि आगरा में ही बने थे। आज उन जूतों के डिज़ाईनर से बात होगी।