उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विवाह सम्मेलन में 13 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया है। कार्यक्रम के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कबरई समेंत चैयरमैन मूलचंद्र कुशवाहा मौजूद रहें हैं।
अचानक लापता हो गए महोबा के ADM, फोन भी था स्विच आफ, 6 घंटे के बाद मिले
मंच पर सरेआम हुआ अश्लील डांस, उत्तर प्रदेश में खड़ा हुआ नया विवाद - UP City News