सिद्धार्थनगर. मामला सरकारी लेखा जोखा स्कूली बच्चों से करवाए जाने का है दरसल वीडियो में नज़र आ रहे बच्चे सरकारी लेखा जोखा कर रहे हैं जो कि स्कूल के अध्यापकों का काम होता है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में सरकारी आदेशित फाइलों की लिखा पढ़ी व दाखिल दफ्तरी का काम करते बच्चे देखे जा सकते हैं बताया जाता है कि रजिस्ट्रार शौकत अली द्वारा बच्चों से सरकारी काम करवाने का मामला है या वीडियो एक सप्ताह पहले का है मिली जनकारी के अनुसार शोहरतगढ तहसील का बताया जा रहा है वीडियो.