अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी इलाके के सरसौल सेटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन अभी तक आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कि बस में आग कितनी तेज लगी हुई है और धू-धू कर बस चलती हुई नजर आ रही है. धुंआ 50 फीट तक ज्यादा उठ रहा है.