आगरा. उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और आगरा के समाजसेवी विनोद कुमार बंसल ने मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सीवर समस्या में सुधार होगा. नगर निगम और जल निगम के भ्रष्टाचार पर प्रहार होगा. यमुना पर बैराज साकार होगा और हर युवा के हाथ में रोजगार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा में आएगा बदलाव तो दूर होंगी समस्याएं, सबके भरेंगे घाव