रिश्तेदार के पेट्रोल पंप पर करता था युवक नौकरी, यह हादसा तब पेश आया जब युवक बाइक से पेट्रोल पंप नौकरी करने के लिए जा रहा था तभी अचानक सांड के सामने आने से युवक नियंत्रण खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर सांड से टकरा गई और साथ ही युवक के पेट मे सांड का सींघ घुसने से युवक की मौत हो गई सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी केंद्र पिनाहट में कराया था भर्ती, चिकित्सकों ने युवक मृत घोषित कर दिया अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम, मच गया