बुलंदशहर. शहीद दरोगा प्रशांत यादव के अंतिम संस्कार के दौरान उनके ममेरे भाई ने की चिता की लकड़ियों पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग की. सीबीआई जांच की मांग को लेकर शहीद का ममेरा भाई बिफर पड़ा. शहीद दरोगा प्रशांत के ममेरे भाई का कहना था कि साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की गई है, इसे लेकर सीबीआई जांच करवाई जाये. हालांकि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों, नेताओं और परिजनों के समझाने के बाद शहीद दरोगा का ममेरा भाई माना फिर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद दरोगा का अंतिम संस्कार किया गया.