आगरा. दुनिया के सात अजूबों में से एक मोहब्बत की निशानी ताजमहल जितना खूबसूरत है वहां पहुंचने का सफर भी अब खूबसूरत होने जा रहा है. जी हां ताजनगरी से अब मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल जैसे शहरों को जाना बेहद आसान हो जाएगा. इसके लिए इंडिगो अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इंडिगो एयरलाइंस ने एडवांस टिकट की बुकिंग भी चालू कर दी है. हवाई जहाज से भोपाल से आगरा तक का सफर महज 2523 रुपये में और मुंबई से आगरा 4218 रुपये और बेंगलुरू 4379 रुपये में पहुंचा जा सकता है. हालांकि यह दरें टिकट की एडवांस बुकिंग पर ही लागू हैं.जब मार्च से फ्लाइट शुरू होगी तब यह कीमतें सात हजार रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएंगी. एयरलाइंस 28 मार्च से भोपाल और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके अगले दिन ही मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. भोपाल और बेंगलुरू के लिए रोजाना तथा मुंबई और के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट होगी.