खेरागढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय करीब आ गया है, सभी पार्टियां रणनीतियां बनाने में लगी हुई है और सीटों को लेकर प्रत्याशियों मे भी आक्रोश है. कोई सहमत नहीं है तो कोई सीट का दावेदार होने के बावजूद तवज्जो न मिलने पर क्रोधित हैं. इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के करीबी रहे दिगंबर सिंह धाकरे ने शुक्रवार को खेरागढ़ विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न देने का दर्द छलक उठा. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वह फफक कर रोने लगे. उनका कहना था कि बीते लंबे समय से उन्होंने पार्टी के लिए सबकुछ न्यौछावर कर दिया पर पार्टी ने उनको तवज्जो नहीं दी.