बुलंद दरवाजा व शाही ज़मा मस्जिद मे मधुमक्खी के छत्ते (घोंसला) लगे रहते है जिनमे हजारों की तादात में मधुमक्खी रहती हैं. सर्द मौसम शुरू होने पर यह मक्खियां विचलित होकर लोगों को डंक मारने लगती हैं. पिछले वर्ष एक विदेशी सैलानी को मधुमक्खियों ने डंक मार बुरी तरह घायल कर दिया था. इस समय मधुमक्खियों ने पर्यटकों का घूमना मुश्किल कर रखा है. मौसम बदलने पर मक्खियां पर्यटकों के पीछे लग जाती हैं. शनिवार को कई पर्यटकों को मधुमक्खी द्वारा काट लिया गया जिससे पर्यटकों में भगदड़ मच गई. टूरिस्ट गाइडों द्वारा व मज़ार पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई दिनों से मक्खियां पर्यटकों को काट रही हैं जिससे रोज़ भगदड़ मच जाती है. मक्खियां पर्यटकों के पीछे लग जाती हैं. अफरा तफरी में कई महिला, बच्चे व बुजुर्ग गिर कर चोटिल तक हो जाते हैं. फतेहपुर सीकरी में एएसआई विभाग को इसके बारे में कई बार सूचित किया जा चुका है. परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है.