आगरा. (Agra) में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक थी उनको सुबह ही यहां पहुंचना था पर सुबह कोहरे के चलते वह नहीं आ सके थे. शहर में जेपी नड्डा की बैठक से पहले ही हंगामा हो गया है. टिकट न मिलने की बजह से सादाबाद से आये भाजपा नेता ने जेपी नड्डा के आने पर जमकर हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को टिकट नहीं देनी चाहिए थी जिस वजह से यह विरोध किया जा रहा है.