आगरा. (Agra) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) की घोषणा के बाद प्रत्याशी व राजनैतिक पार्टियां अपने अपने प्रचार में लगी हुई हैं. पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. शहर में आय दिन नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी, प्रमुख समाजसेवी और व्यापारी नेता विनोद बंसल ने सोमवार को खंदारी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल और आवास विकास स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में जनसंपर्क किया. स्कूल के टीचर्स और स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की.