आगरा. सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने अपने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान वे बाबा भोले नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए कैलाश मंदिर भी पहुंचे. उपेन्द्र सिंह ने भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक किया. उपेंद्र सिंह ने जनसंपर्क की शुरुआत सिकंदरपुर गांव से शुरू की जो लालगाड़ी, खासपुर, नगला तल्फी, कैलाश, अरतौनी, नगला तुलहीराम, बिचपुरी से होता हुआ अमरपुरा में पूरा हुआ. उपेंद्र सिंह को ग्रामीणों का समर्थन मिला. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने को क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया तो जनता ने उन्हें समर्थन देने को आश्वासन भी दिया.