पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुर्लभ बीमारी से थे पीड़ित

Pervez Musharraf

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. मुशर्रफ लंबे समय से अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। दुबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. परवेश मुशर्रफ 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. निधन की खबर मुशर्रफ के परिजनों ने ट्वीटर के जरिए दी. 

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार परवेज मुशर्रफ का अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. बीते कई महीनों से बीमारी का इलाज चल रहा था. बीमारी के चलते मुशर्रफ के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिस कारण 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 

क्या है अमाइलॉइडोसिस बीमारी 

दरअसल, अमाइलॉइडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी के चलते इंसान के शरीर में अमाइलॉइड नाम का एक असामान्य प्रोटीन बनने लगता है, यह प्रोटीन इंसान के दिल, किडनी, लिवर, दिमाग और नर्वस सिस्टम पर जमा हो जाता है, जिसके चलते ये अंग काम करना बंद देते हैं और इंसान की मौत हो जाती है. 

बता दें कि मुशर्रफ ने 1965 में भारत के साथ जंग लड़ी थी, वहीं 1999 की कारगिल की साजिश भी रची थी. मुशर्रफ ने 21 साल की आयु में पाकिस्तानी आर्मी ज्वाइन की थी. 1965 के युद्ध में भारत के हाथों हार के बावजूद 1971 के युद्ध में भी मुशर्रफ की भूमिका रही. भारत से लगातार लड़कर हारते हुए भी मुशर्रफ को प्रमोशन मिलते गए और 1998 में परवेज मुशर्रफ जनरल बने.