पैंट उतर गई लेकिन डोर को खींचना नहीं छोड़ा, क्योंकि शौक बड़ी चीज है

viral video news

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक बच्चा पतंग उड़ता नजर आ रहा है. इस वीडियो में बच्चा छत पर पंतग उड़ा रहा है. जबकि इसी दौरान उसका पैंट उतर गया. हैरत की बात ये है कि पतंग उड़ाने में वो इतना मशगू है था कि उसे इस बात का अहसास ही नहीं हो रहा था कि उसकी पैंट उतर गई. तभी किसी ने ये अनोखी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली और ​वो वायरल हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वो बच्चा पतंग उड़ाने में व्यस्त है. वीडियो को देख लिया है तो इसे शेयर करना न भूलें. चैनल को सब्सक्राइब भी करें.