सोशल मीडिया पर एक हाथी के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी का बच्चा सोता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी हवा का एक झोंका आता है और जिस बिस्तर पर वो सो रहा होता है उसका एक हिस्सा उपर की ओर उठ जाता है. इससे हाथी का बच्चा घबरा जाता है. इसके बाद देखा जा सकता है कि वो वहां से उठ खड़ा होता है और अगले पल भाग जाता है.