इटली में एल्प्स पर्वत की बर्फ़ गुलाबी हो रही है. इटली में वैज्ञानिक भी इसे देख हैरान और परेशान हैं. वैज्ञानिक अब इस रहस्य को समझने में लगे हैं. हालांकि, ये माना जाता है कि ऐसा शैवाल के कारण होता है. वहीं, शैवाल आते कहां से हैं, इसे लेकर भी बहस चल रही है. इटली के राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद के बायाजियो डी मौरो कहते हैं कि प्रेना ग्लेशियर के कुछ हिस्सों पर देखी गई गुलाबी बर्फ एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें घबराने या चिंता करने की कोई बात नहीं है. वो कहते हैं कि ग्रीनलैंड में पाए जाने वाले एक पौधे के कारण यह प्रक्रिया होती है. उनका कहना है कि यह कोई खतरनाक शैवाल नहीं है. यह प्राकृतिक हैं जो वसंत और गर्मियों के समय में देखे जाते हैं. उनके अनुसार इसे एंकिलोनिमा नॉर्डेंसकोइल्डि के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि यह ग्रीनलैंड के डार्क जोन में मौजूद है जहां बर्फ पिघल रही है. यह बर्फ धूप में तेजी से पिघलती है. तेज धूप में उन्हें पानी और हवा मिलती है. इस दौरान सफेद बर्फ में लाल रंग जुड़ जाता है. हालांकि इन सभी बातों को लेकर बहस जारी है. हांलाकि कुछ वैज्ञानिक इस प्रक्रिया को ग्लोबल वार्मिंग से जोड़ कर देखते हैं.
OMG
अजब गजब: इटली के पर्वतों की बर्फ़ क्यों होने लगी है गुलाबी, वैज्ञानिक भी हैरान हुए!
Tue, 07 Jul 2020, 11:54 am 4 4.8k

Related Articles
OMG
Fri, 23 Jun 2023, 03:38 pm
बाइक पर खुलेआम प्यार करते नजर आए कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

OMG
Thu, 22 Jun 2023, 01:10 pm
दुल्हन को मंडप से उठा ले गई पुलिस और दूल्हा देखता रह गया, यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला

OMG
Wed, 21 Jun 2023, 12:30 pm
दुल्हन बोली जिसके साथ जिंदगी जीना है, वो हर दिन ऐसा ही करेगा मैं नहीं करुंगी शादी
