गर्मी के मौसम से हम सभी परेशान हैं. कभी घर की उमस तो कभी बाहर की तेज धूप हमें परेशान कर देती है. अब गर्मी है तो इससे जानवर कैसे बच सकते हैं. जो जानवर पेड़ों की छांव और गांव के तालाब से गर्मी से राहत पाते थे, तो कभी फसलों में छुप जाते हैं. अब जानवरों की इसी परेशानी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नन्हीं सी गिलहरी पंखे की हवा का आनंद ले रही है. वह कूलर फैन के ऊपर जाकर बैठ जाती है और अपने पूंछ से हवा का आनंद ले रही है. हवा में उसकी पूंछ उड़ रही है और गिलहरी मस्त होकर बैठी है. वन अधिकारी ने यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-नासा ने 2020 को सबसे अधिक गर्म वर्ष होने की भविष्यवाणी की है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक्स किया है और 200 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. साथ ही कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं, जिनमें उन्होंने गिलहरी की तारीफ की है। एक यूज़र ने लिखा है- पूंछवन्त पवन. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है-सर, आप इस तरह के फनी वीडियो कहां से लाते हैं.NASA has predicted 2020 to be the hottest year on record.. pic.twitter.com/qsMUiAe0dg
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 9, 2020