संबलपुर. धरती पर पहले अंडा आया या मुर्गी? यह सवाल हम बचपन से सुनते बड़े हुए हैं. अब इसी अंडे पर एक नई बहस शुरू हो गई है. दरअसल, ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में एक मुर्गी ने अंडे की जगह चूजे को जन्म दिया. किस्सा रविवार का है. यहां कोमना प्रखंड की साराबोंग पंचायत के इच्छापुर गांव निवासी अंबिका माझी की मुर्गी ने अंडे की जगह एक चूजे को जन्म दिया. बताया गया है कि मुर्गी अपने नौ अंडों को सेंक रही थी. इसी दौरान वह अचानक वह कुछ दूर जाकर बैठ गई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा कि मुर्गी बहुत देर से एक ही स्थान पर बैठी हुई है. उनको लगा कि मुर्गी ने अंडा दिया होगा. जब ग्रामीणों ने मुर्गी को उठाकर देखा तो हैरान रह गए. मुर्गी ने अंडा की जगह एक चूजे को जन्म दिया था. उन्होंने आसपास देखा कि कहीं कोई फूटा हुआ अंडा तो नहीं है. आसपास ऐसा कुछ नहीं दिखा. इस विचित्र घटना को देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि चूजा दस मिनट तक जिंदा रहा, फिर मर गया. नुआपाड़ा जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिलोचन ढल कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी घटना न देखी है न ही सुनी है. कहा, संभवत: मुर्गी के प्रजनन तंत्र में एक अंडा विकसित हो गया होगा. यह अंडा शरीर से बाहर आने की जगह 21 दिनों तक अंदर ही रहा गया हो और वहीं चूजा विकसित हो गया हो. उन्होंने कहा कि यदि समय पर सूचना मिलती तो इस मामले की जांच की जाती.
OMG
अजब गजब: मुर्गी ने अंडे की जगह चूजे को दिया जन्म, हैरत में पड़ गए लोग!
Mon, 06 Jul 2020, 04:09 pm 4 4.8k

Related Articles
OMG
Fri, 23 Jun 2023, 03:38 pm
बाइक पर खुलेआम प्यार करते नजर आए कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

OMG
Thu, 22 Jun 2023, 01:10 pm
दुल्हन को मंडप से उठा ले गई पुलिस और दूल्हा देखता रह गया, यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला

OMG
Wed, 21 Jun 2023, 12:30 pm
दुल्हन बोली जिसके साथ जिंदगी जीना है, वो हर दिन ऐसा ही करेगा मैं नहीं करुंगी शादी
