जापान की ट्रेन दुनियाभर में अपने लग्जरी लुक और हाईस्पीड के लिए मशहूर है. जापानी ट्रेन जहां बहुत तेज चलती है तो वहीं इसके अंदर का लुक प्लेन के इकॉनमी क्लास से कम नहीं होता है. इस वीडियो में एक दो यूटबर ने जापान की सबसे तेज गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन को दिखाया है. जिसमें उसकी तामाम खूबियों के बारे में बताया है. फिर देर किस बात की नीचे पूरा वीडियो देखें.