जापान की सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन सी है, क्या है इसमें फीचर्स, यात्रियों को क्या—क्या सुविधा मिलती है

japanese fastest train video

जापान की ट्रेन दुनियाभर में अपने लग्जरी लुक और हाईस्पीड के लिए मशहूर है. जापानी ट्रेन जहां बहुत तेज चलती है तो वहीं इसके अंदर का लुक प्लेन के इकॉनमी क्लास से कम नहीं होता है. इस वीडियो में एक दो यूटबर ने जापान की ससे तेज गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन को दिखाया है. जिसमें उसकी तामाम खूबियों के बारे में बताया है. फिर देर किस बात की नीचे पूरा वीडियो देखें.