Career Point: पढ़ाई के बोझ से बचे हो रहे हैं ब्लड प्रेशर के शिकार. एक्सपर्ट से समझे बचाव और इलाज

magazine story

पढ़ाई में जब अच्छे results की बात आती है तो स्वस्थ्य भी अहम भूमिका निभाता है. अगर छात्रों की health ठीक न हो तो पढ़ाई ठीक से कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक शोध के अनुसार 15 schools में सर्वेक्षण करवाए जाने के बाद पता चला कि 5% छात्र blood pressure के शिकार हैं. ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि बच्चों का स्वस्थ्य सही रखा जाए. क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा तो इसका असर उनकी पढ़ाई और आगे चलकर कॅरियर पर पड़ेगा. इसलिए पढ़ाई के बोझ से बच्चों को बचाने की जरूरत है. आइए इस वीडियो में जानते हैं पढ़ाई के बोझ इलाज और इससे बचाव के तरीकों के बारे में.