गोरखपुर. शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके गीत को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बायकॉट की मांग शुरू हो गयी है. फ़िल्म रिलीज पर किसी तरह के विवाद से बचने के लिए गोरखपुर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा मालिकों ने अब सुरक्षा की मांग की है. गोरखपुर में इस फ़िल्म की अभी से 70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और शाहरुख के फैन इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
सिनेमा संचालकों का कहना है जिस तरह इस फ़िल्म को लेकर विवाद शुरू हुआ है उसको देखते हुए सिनेमा हॉल और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं दर्शकों का कहना है कि भले ही फ़िल्म को लेकर विवाद चल रहा है लेकिन वह शाहरुख के फैन हैं और इस फ़िल्म को देखने के लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग करा रखी है. गोरखपुर में फ़िल्म को लेकर सिनेमा संचालकों का कहना है कि पुलिस को सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी चाहिए.
ताकि किसी तरह की दिक्कत सिनेमाघरों को संचालकों को न हो. कहा कि सिनेमाघरों में पहले ही भीड़ कम हो रही है ऐसे में इस तरह के विवाद से और दिक्कतें होंगी. वहीं शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि फिल्म को तो जरूर देखेंगे. किंग खान की फिल्म का काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे, अब फिल्म रिलीज हो रही है.