बेंगलूरु. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी चालक एक शख्स को बीच सड़क पर घसीटते हुए लेकर जा रहा है. यह देखकर लोगों ने मेट्रो स्टेशन पर स्कूटी सवार को रोक लिया. पीडि़त के घुटनों और कमर के नीचे चोटें आईं, काफी मात्रा में खून भी बह गया. ये वीडियो बेंगलूरू के मागड़ी रोड का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई. जांच में के बाद पुलिस ने स्कूटी सवार युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. घायल व्यक्ति को सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. पीड़ित के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे स्कूटी सवार शख्स ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. इसी बात को लेकर स्कूटी सवार से कहासुनी हो गई. पीड़ित ने उनकी गाड़ी में हुए नुकसान का हर्जाना भरने के लिए कहा तो स्कूटी सवार गाली-गलौज करते हुए भागने लगा.
पीड़ित ने उसे रोकने के लिए उसकी स्कूटी को पकड़ लिया तो स्कूटी सवार चालक पीड़ित को तेज रफ्तार में स्कूटी से घसीटते हुए ले गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. करीब 100 दूर मेट्रो स्टेशन रोड पर अन्य वाहन चालकों ने स्कूटी सवार को रोक लिया. रोकने के बाद लोगों ने स्कूटी चालक को भी जमकर धुना. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है. जांच के बाद आरोपी स्कूटी सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.