लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मैसर्स बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 201 मेट्रो कारों और एडवांस तकनीकि के सिग्नलिंग के निर्माण के लिए करार किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने चीन की कम्पनी का टेंडर खारिज कर दिया है. इन ट्रेनों और सिस्टम का उपयोग 30 किमी लंबे आगरा मेट्रो तथा 32 किमी लंबे कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के लिए किया जाएगा. 245 मिलियन डॉलर के इस अनुबंध में 67 बॉम्बार्डियर मोविया मेट्रो के तीन कार ट्रेनसेट और सिटीफ्लो 650 रेल कन्ट्रोलर शामिल है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 51 अतिरिक्त कारों के लिए अनुबंध को बढ़ा भी सकता है. आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं में हर एक में दो गलियारे होंगे, जो प्रमुख सार्वजनिक केंद्रों के साथ-साथ पर्यटक और शहर के क्लस्टर क्षेत्रों को एक दूसरे से कनेक्ट करेंगे. इन परियोजनाओं से आगरा में लगभग दो मिलियन लोगों और कानपुर में लगभग चार मिलियन लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी साथ ही बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है. परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया जायेगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के 2020 के बजट में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था. इसके साथ ही कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 385 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था.
देश
चीन को UPMRC का झटका अब बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्ट करेगी आगरा तथा कानपुर मेट्रो परियोजनाओं में मेट्रो कारों की आपूर्ति
Wed, 08 Jul 2020, 01:43 pm 4 4.8k

Related Articles
देश
Sat, 24 Jun 2023, 06:00 pm
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले का बयान-यूपी में सबसे ज्यादा दलितों के खिलाफ अत्याचार के केस

देश
Wed, 21 Jun 2023, 07:00 pm
यहां जानिए मॉनसून की क्या है स्थिति, कब होगी गर्मी से पूरी तरह निजात दिलाने वाली बारिश

देश
Tue, 20 Jun 2023, 08:00 pm
अस में 31 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से हुए प्रभावित, कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा
