निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, घोड़े पर बैठ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, कहा- भ्रष्टाचार के किले को मिटाने आया

Nagar nigam

खंडवा. मध्य प्रदेश(MP) के खंडवा नगर निगम के साधारण सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष घोड़े पर सवार होकर पहुंच गए. जिसमें उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में योद्धा घोड़े पर सवार होकर युद्ध करने जाते थे, उसी तरह आज मैं नगर निगम में भ्रष्टाचार के किले को मिटाने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के महापौर, बीजेपी के विधायक और बीजेपी के सांसद हैं. इसके अलावा केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी की सरकार है लेकिन कोई काम नहीं हुआ, शिवाय भ्रष्टाचार के.


बताते चलें कि खंडवा नगर निगम के साधारण सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर घोड़े पर बैठकर पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर ने बताया कि मैं आज नगर निगम में घोड़े पर बैठकर इसलिए आया हूं क्योकि यहां करीब 20 वर्षों से बीजेपी के महापौर, बीजेपी के विधायक तथा बीजेपी के सांसद जीत कर आये है. केन्द्र से लेकर राज्य में भी बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद खंडवा में कोई विकास नहीं हुआ उल्टा इतना भ्रष्टाचार हुआ है, कि जिस तरह पुराने योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध पर जाते थे, उसी प्रकार आज में घोड़े पर बैठकर नगर निगम के भ्रष्टाचार का अभेद किला भेदने आया हूं और हम सब मिलकर इस निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे.


गुरुनानक वार्ड के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने दो प्रश्न लगाए हैं. इनमें निगम सीमा क्षेत्र में गन्ना चरखियों के लिए कितने स्थान आवंटित किए गए एवं पांच वर्षों में इन चरखियों से कितना राजस्व प्राप्त हुआ है, साथ ही निगम सीमा क्षेत्र में कितने मांगलिक भवन हैं और इन मांगलिक भवनों से पांच वर्षों में कितना राजस्व प्राप्त हुआ है. राठौर ने दूसरे प्रश्न में नर्मदा जल योजना अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में बिछाई गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बाद रिपेयरिंग का कार्य किस मद से किस एजेंसी द्वारा किया गया,