गोरखपुर. झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बीते 9 साल में मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बीते 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है. आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक, सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है. आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है. मोदी सरकार ने 9 वर्षों में दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है. हर तबके का कल्याण इन 9 वर्षों में हुआ है. ये बदलाव का स्वर्णिम काल है. गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभगार में सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल के 9 प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास रहा है.
भारत माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. विकास की यह अभूतपूर्व यात्रा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुआ है. एक सुखद संयोग है कि भारत अपने स्वतंत्रता के अमृत काल में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो रही है. यदि आज हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है तो इसका कारण है बीते 9 वर्षों में समग्र दृष्टिकोण तैयार किया गया मजबूत आधार है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने विकासवाद को मुख्यधारा में ला दिया है. भारतीय राजनीति पटल पर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अब राजनीति सेवा की होनी चाहिए, परफारमेंस की होनी चाहिए, नीतिगत बदलाव की होनी चाहिए,
रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की होनी चाहिए. 2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने हर नीति में भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया है. इन 9 वर्षों में सर्वांगीण, सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विकास विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग, कोई भूभाग और देश का कोई कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए. आज विश्व के लगभग एक दर्जन सम्मानित देशों ने मोदी जी को अलग-अलग सम्मानों से सम्मानित किया. यह शक्तिशाली बढ़ते भारत का प्रतीक है. यह प्रधानमंत्री के कुशल कूटनीति का परिचायक भी है. अंत्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ मिले. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों के कारण आज संभव हुआ है.
इन 9 सालों में युवाओं को नए अवसर मिले हैं. किसान समृद्ध हुए हैं. गरीबों के जीवन सुधार में हुआ है. महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों को सम्मान मिला है. भारत की पहचान एक शक्तिशाली देश के रूप में हो रही है. 2014 के बाद से भारत के प्रत्येक व्यक्ति ने विकास से हुए बदलाव को महसूस किया है. भारत आज ग्लोबल एजेंडा सेट करने की भूमिका में है. हमारा कृषि बजट 2013-14 की अपेक्षा 5.6 गुना बड़ा है. जो दर्शाता है कि हम किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं. पूर्वोत्तर से दिल्ली की दूरी पहले बहुत ज्यादा थी आज दिल्ली से पूर्वोत्तर की दूरियां भी कम हुई है और वह क्षेत्र शांति के साथ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. नरेंद्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास का मार्ग खोला है.
आज वहां कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट से लेकर तमाम गरीब कल्याण की योजनाएं सुचारू रूप से पहुंच रही हैं. किसी भी देश की प्रगति में नीति निर्णय में ठहराव Stagnation Status Quo एक बहुत बड़ी बाधा होता है. हमारे देश में भी पुरानी सोच और अप्रोच के कारण कुछ परिवारों की Limitations के कारण एक लंबा ठहराव रहा. देश को आगे बढ़ना है, तो उससे हमेशा गतिशीलता होनी चाहिए, साहसी निर्णय शक्ति होनी चाहिए. देश को आगे बढ़ाना है, तो उसमें नयापन स्वीकार करने का सामर्थ होना चाहिए, उसमें प्रगतिशील मानसिकता होनी चाहिए. देश को आगे बढ़ना है, तो उसे अपने देशवासियों की क्षमताओं पर उनकी प्रतिभा पर भरोसा होना चाहिए और इन सबसे ऊपर देश के संकल्पों और सपनों पर देश की जनता का आशीर्वाद होना चाहिए. लक्ष्यों की प्राप्ति में जनता की सहभागिता होनी चाहिए.