धौलपुर. राजस्थान की धौलपुर पुलिस को सोमवार की दोपहर में बड़ी सफलता मिली. 1.15 लाख रूपये के इनामी कुख्यात अन्तर्राज्जीय इनामी दस्यु केशव गुर्जर को चंबल के बीहड़ में सोहन बाबा मंदिर के पास हुई मुठभेड के बाद किया अरेस्ट कर लिया. मुठभेड़ के दौरान डकैत के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उपचार के बाद उससे पूछताछ होगी और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. बता दें कि केशव गुर्जर ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया है. उस पर करीब 40 प्रकरण पंजीबद्ध हैं. उसे तीनों राज्यों की पुलिस लंबे अरसे खोज रही थी.
धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सोने का गुर्जा इलाके के चंबल के बीहड में मिली सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की.बाडी सर्किल के थानों की पुलिस टीम, डीएसटी, क्यूआरटी व सायबर सेल ने सोने का गुर्जा इलाके के चंबल के बीहड में संयुक्त अभियान चलाकर 1.15 लाख रूपये के कुख्यात अन्तर्राज्जीय इनामी दस्यु केशव पुत्र माधौसिंह जाति गुर्जर निवासी सायपुर थाना बसईडांग जिला धौलपुर की घेराबंदी की. इसी दौरान वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़ी मनीष कुमार, अनिल कुमार उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम मय जाप्ता हीरालाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर बाड़ी, योगेश तिवारी हैड कानि0 मय जाप्ता थाना सदर बाड़ी पर बदमाश व उसके गैंग के द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस टीमों द्वारा जबाबी फायरिंग की गई, जिसमें दस्यु केशव गुर्जर के पैर में गोली गली. दस्यु को डिटेन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग के साथ हुई मुठभेड में बदमाशों द्वारा करीब 20 राउंड फायरिंग की एवं पुलिस पार्टी द्वारा 47 राउण्ड फायरिंग की गई है. दस्यु केशव गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर पचफेरा व 38 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. दस्यु केशव गुर्जर के साथी डकैत शीशराम व बन्टी पंडित जंगल घना होने के कारण भागने में सफल रहे. इस सम्बंध मे प्रकरण संख्या 02/2023 धारा 332, 353, 307, 34 आईपीसी 11 आरडीएए एक्ट, 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सोने का गुर्जा पर दर्ज कर दस्यु केशव गुर्जर गैंग गिरोह के अन्य साथियों की तलाश एवं डांग क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है.
दस्यु केशव गुर्जर के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिकाएं-
दस्यु केशव गुर्जर विगत 5-6 वर्षो से राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था. समय-समय पर इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अधिकारियों पुलिस टीमों के साथ विभिन्न प्रकार की योजना बना महत्वपूर्ण प्रयास किए गए. इस अभियान की सफलता में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव ने धौलपुर पुलिस अधीक्षक रहने के समय का जो डांग की भौगोलिक परिस्थतियों को अनुभव था उसका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होने समय-समय पर पुलिस टीम को महत्वपूर्ण इनपुट प्रदान किए. पूर्व पुलिस अधीक्षक धौलपुर मृदुल कच्छावा और योगेन्द्र सिंह उप निरीक्षक द्वारा दस्यु केशव गुर्जर के चम्बल के बीहड़ में स्थिति विचरण क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों का बेहतर आकलन किया गया जो दस्यु केशव गुर्जर को गिरफ्त में लेने में काफी सहायक रहा. सायबर सेल के राजकुमार हैड कानि0 व नरेन्द्र कुमार कानि0 की तकनीकी विश्लेषण एवं सायबर सेल के नरेन्द्र कानि0 व थाना बाड़ी के कानि0 अशोक के मानव आसूचना संकलन सफलता में कारगर रहा है. केशव गुर्जर गैंग पर दी गई दबिश में मुख्य भूमिका मनीष कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बाड़ी, हीरालाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाड़ी सदर, अनिल कुमार उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम, यशपाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सोने का गुर्जा, योगेश तिवारी हैड नि0 डीएसटी व कपिल कानि० डीएसटी की रही है।
दस्यु केशव गुर्जर का विवरण
दस्यु केशव गुर्जर गम्भीर प्रकृति के अपराध जैसे- हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, डकैती की योजना, नकबजनी, पुलिस के साथ मुठभेड, मारपीट, फिरौती के लिए अपहरण, राज्यकार्य में बाधा पहुंचाना आदि घटनाओं को अंजाम देता रहा है. दस्यु केशव गुर्जर को थाना बसईडांग पुलिस द्वारा जिला कारागृह करौली से दिनांक 19.07.2008 को प्रोडक्शन वारंट द्वारा मु0न0 12/08 थाना बसईडांग के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर जिला कारागृह धौलपुर दाखिल किया गया जो दिनांक 23.03.2011 तक न्यायिक अभिरक्षा में रहा. दिनांक 23.03.2011 को जमानत पर रिहा होकर पुनः दिनांक 01.12.2014 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जो दिनांक 01.02.2016 तक न्यायिक अभिरक्षा में रहा. दिनांक 02.02.2016 को माननीय न्यायालय द्वारा जमानत होने पर रिहा किया गया. दस्यु केशव गुर्जर को मु०न० 12/2008 धारा 147, 148, 149, 307, 353 आईपीसी व 11 आरडीए एक्ट थाना बसईडांग में जमानत के दौरान बाहर से पेशी पर आता रहा उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश बाड़ी द्वारा दिनांक 16.01.2017 को 10 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई. दिनांक 16.01.2017 को जिला कारागृह धौलपुर दाखिल किया गया एवं दिनांक 09.03.2017 को माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा जमानत होने पर रिहा किया गया. उसके बाद दस्यु केशव गुर्जर द्वारा धौलपुर भरतपुर एवं आगरा उ0प्र0 में गम्भीर अपराध घटित कर उक्त दस्यु वर्ष 2017 से फरार चल रहा है.
दस्यु केशव गुर्जर के सक्रिय रहने के क्षेत्र
ये धौलपुर जिले के ज्यादातर पीली कछाह, झज्झेबाई, मोतीकोटरा थाना बसईडांग व खरेंटी, गुलावली. जारेला हल्लू का पुरा, बड़ा गांव, चन्द्रपुरा तोर का सायपुर थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के थाना क्षेत्र, जिला भरतपुर के थाना क्षेत्र बयाना, गढी बाजना, बैर, भुसावर मध्यपदेश राज्य के जिला मुरैना, शिवपुरी, भिण्ड श्योपुर एवं उत्तरप्रदेश राज्य के जनपद आगरा के इलाको में सक्रिय रहता था.