रुड़की. रुड़की में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक हवा में तमंचा लहरा रहा है. इसके साथ ही युवक ने हवाई फायरिंग भी की. मंगलौर कोतवाली इलाके का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपने घर के एक कमरे में है. सबसे पहले वह एक सफेद रंग की सिगरेट जैसी डिब्बी से 8 से 10 जिंदा कारतूस निकालता है. फिर उन्हें बेड पर रखकर चेक करता है. उसके बाद कारतूसों को पेंट की आगे और पीछे की जेब में रख लेता है. पास में ही बेड पर तमंचा पड़ा है. इसके बाद युवक तमंचे को उठाता है और कमरे से निकलकर चलने लगता है. इस दौरान उसका चेहरा सामने नहीं आता है.
वीडियो में चलते-चलते युवक कमरे से बाहर निकलकर छत पर पहुंचता है. वहां जेब में रखे कारतूसों को निकालता है और उनमें से एक कारतूस तमंचें में लगाकर ऊपर हाथ करके फायरिंग करता है. इसके बाद युवक तमंचे से कारतूस का खोल निकालता है, लेकिन वह छत से नीचे गिर पड़ता है. इस दौरान युवक का चेहरा भी नजर आता है. इस सारे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. जाहिर है कमरे से लेकर छत तक का वीडियो युवक ने खुद ही किसी से शूट कराया गया होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.