मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने सीधे तौर पर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर निशाना साधा था और मूवी माफिया, बड़े प्रोडक्शन हाउस को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इसे एक प्लान्ड मर्डर बताया था. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कंगना रानौत का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. हमेशा बॉलीवुड कल्चर के खिलाफ आवाज उठाने वाली कंगना ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार इंडस्ट्री के मूवी माफिया गैंग को और चुनिंदा प्रोडक्शन हाउसेज को ठहराया है. उन्होंने इसे एक प्लान्ड मर्डर बताया है. कंगना रनौत ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने खास तौर पर अभिनेता सलमान खान का जिक्र करते हुए उन पर तमाम तरह के आरोप लगाए.
कंगना ने अपने ट्वीट में अभिनेता सलमान खान पर करारा हमला बोला. उन्होंने लोगों से सलमान खान और उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के लिए करण जौहर पर भी निशाना साधा है.सुशांत का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा
सलमान खान शराबी, बत्तमीज व्यक्ति है : विवेक ओबोरॉय कंगना राणावत ने बॉलीवुड के गुंडो के सामने मोर्चा अकेले खोला लेकिन अब कारवां बढ़ता जा रहा है देश की जनता भी जुट चुकी है दाऊद गैंग के गुर्गो की फिल्मो का बहिष्कार करो.. ये अपने आप खत्म हो जाएंगे — Kangana Ranaut (@Kangana_Ra) June 21, 2020
मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है. वो सुशांत के परिवारवालों, दोस्तों और करीबियों से इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है. वहीं उनकी मौत को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं. बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को बांद्रा के अपने किराए के फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. सुशांत ने फिल्म काय पो चे, महेंद्र सिंह धोनी, छिछोरे जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.मैं लिख रही , हूँ #BoycottSarukhKhan ।। आप भी मेरा साथ दीजिये और लिखिए।। जो #BoycottSarukhKhan
— Kangana Ranaut (@Kangana_Ra) June 21, 2020