टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे t20i में बना अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा अब से पहले कभी नहीं हुआ था

ind vs nz

नई दिल्ली. इंडिया और न्यूजीलैंड के हुआ दूसरा t20i मैच एक अद्भुत रिकॉर्ड के नाम रहा. इस मैच में जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली तो वही अहमदाबाद में होने वाले निर्णायक मैच से अब इस सीरीज का फैसला होगा, लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए नाकों चने चबाना पड़ा. हालांकि टीम ने सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांडया की संभली हुई बल्लेबाजी के बदौलत जीत हालिस की. 

हालांकि ये बात और है कि कभी भी नहीं लगा कि टीम इंडिया ये मैच एक तरफा जीत रही है, खासतौर पर दूसरी इंनिंग में. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन बना सकी. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्द ही इस मैच को फिनिश कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 

टीम इंडिया को इस मैच को जीतने में 19.5 गेंदें लग गईं. इस दौरान टीम के चार बल्लेबाज आउट हो गए. 19वें ओवर की पांचती गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. बमुश्किल टीम इंडिया सीरीज को बराबर कर सकी. अब बात करें रिकॉर्ड की तो दोनों ही टीम के किसी भी प्लेयर ने पूरे मैच में कोई छक्का नहीं उड़ाया. 

ये भारत में होने वाला पहला t20 आई है, जिसमें किसी भी टीम की ओर से छक्का नहीं लगा है. दरअसल पिच बहुत ही स्लो थी और स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ फास्ट बॉलरों को भी मदद मिल रही थी. जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. बमुश्किल से एक 2 रन ही बन पा रहे थे, बाउंड्री भी नहीं लग रही थी ऐसे में छक्का मारना मुश्किल था.