यूपी के जौनपुर में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां पर आरोप है कि दुल्हन के दो नाबालिग भाइयों ने हर्ष फायरिंग की और उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
शादियों का सीजन शुरू होने के बाद से ही हर्ष फायरिंग के मामले बढ़ गए हैं. ताजा मामला जौनपुर में महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरायपरसराम राजा बाजार का है.
जहां पर सोमवार के दिन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां पर कुछ युवक जुटे हुए थे. इसी दौरान युवकों के साथ ही दुल्हन के भाई एवं उसके दोस्तों ने पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौजूदा युवा हर्ष फायरिंग करके काफी खुशी मना रहे हैं और एक दूसरे को फायरिंग करके दिखा रहे हैं. चर्चा है कि दुल्हन के यह भाई दोनों भाई नाबालिग हैं.
इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है