मुजफ्फरनगर के प्रशिक्षु IPS विवेक चन्द्र ने थाना प्रभारी सिखेड़ा रहते हुए, गत 3 माह में उसे एक आदर्श थाना बनाए हेतु कई प्रयास किए हैं. जिसको अत्याधुनिक सुविधा और डिजिटल सुविधाओं से लेस बनाया गया है
मुजफ्फरनगर के प्रशिक्षु IPS विवेक चन्द्र ने थाना प्रभारी सिखेड़ा रहते हुए, गत 3 माह में उसे एक आदर्श थाना बनाए हेतु कई प्रयास किए हैं. जिसको अत्याधुनिक सुविधा और डिजिटल सुविधाओं से लेस बनाया गया है.
इसमें डिजिटाइज्ड RFID Tagged मालखाना, उप-निरीक्षकों के लिए मॉडर्न डिजिटल रूम भी बनाये गयें हैं. जो के देखने में बेहद ही आकर्षक नजर आ रहे हैं.
कार्य के नज़रिए से देखा जाये तो सभी कर्मचारियों के लिए यहाँ पर आधुनिक पुलिस ऑफिस का भी निर्माण किया गया है, जिसमे इन्टरनेट से ले कर प्रत्येक सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है.
साथ ही इस पुलिस स्टेशन में आदर्श बैरैक/मेस/वॉशरूम इत्यादि भी आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.